Breaking News

आरोग्य भारती द्वारा धन्वन्तरि पूजनोत्सव 2020 का हुआ आयोजन







बलिया ।। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुशांगिक संगठन आरोग्य भारती बलिया द्वारा शहर के एक होटल में धन्वंतरि पूजन समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में वक्ताओं ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के सम्बंध में और इनके द्वारा प्रतिपादित आयुर्वेद के सम्बंध में विस्तार से प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त आरोग्य भारती द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी बलिया,डॉ सुरेश गुप्ता जिला होमियो पैथिक अधिकारी बलिया , डॉ सुमिता सिन्हा सीएमएस महिला अस्पताल बलिया ,डॉ बीएन गुप्ता पूर्व सीएमओ, डॉ नागेंद्र भट्ट ने अपने अपने विचार व्यक्त कर आमजन से आयुर्वेदिक औषधियों और इसके बताये हुए रास्तों से जीवनचर्या का संचालन करने की अपील की ।



आयोजक डॉ कृष्णा सिंह जिला अध्यक्ष आरोग्य भारती ने सभी विशिष्ठ अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । संचालन रजनीकांत सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में डॉ एसएच जैदी ,पंकज पाठक,परितोष उपाध्याय, डॉ शम्भू प्रसाद ,डॉ विजेता प्रकाश, डॉ शालिनी राय,डॉ जया पाठक(सिंह), अमन सिंह, पवन मिश्र,शैलेन्द्र कुमार शुक्ला आदि भी मौजूद रहे ।