यूपी में कोरोना का कहर, 2,361 नए मामले, भारत मे नये मामले ।मिले41100
ए कुमार
लखनऊ ।।
यूपी में कोरोना का कहर, 2,361 नए मामले, भारत मे नये मामले ।मिले41100
• उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,361 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
• स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कोरोना के नए मामलों की जानकारी दी गई है।
• स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई।
• इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,354 हो गई है। मेरठ में सबसे ज्यादा तीन मरीजों की मौत हुई है।
• बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,361 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
• सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में इस वक्त 23,367 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 41,100 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,14,579 हुई। 447 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,29,635 हुई।
1,503 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,79,216 हुए। 42,156 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,05,728 हुई।