Breaking News

आशाओं ने दिया ज्ञापन ,26 नवम्बर को करेंगी हड़ताल




बलिया ।।  सीआईटीयू एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल के संबंध में पूर्व सूचना देने के लिए आज जिला संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आशा कर्मचारी यूनियन बलिया की जिलाध्यक्ष संगीता सिंह, जिला मंत्री अर्चना सिंह, संयुक्त मंत्री बबिता देवी,कोषाध्यक्ष सुमित्रा देवी आदि प्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर अपने हाथों में खाली "दीपक" लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं अपने 20 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि डॉ जे आर तिवारी एसीएमओ को सौंपा और कहा कि एन एच एम तथा स्वास्थ्य विभाग में आशा व संगिनियों का जीवन इसी खाली "दीपक" के सामान हो गया है भले ही हम सभी आमजन के जीवन की आशा है मगर स्वयं के जीवन को प्रकाशमान बनाने के लिए जो आवश्यक जरुरतें राजकीय सुविधाएं व मानदेय  (जैसे-रुई बत्ती व तेल) के बिना कैसे प्रकाशमान होगा इसलिए 26 नवंबर को पूरे प्रदेश की आशाएं एवं संगिनियां एक दिवसीय हड़ताल करेंगी यदि फिर भी सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो अगला आंदोलन इससे भी बड़ा होगा।

विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में सभी प्रतिनिधियों के साथ अनिता वर्मा मंत्री-पीएचसी कोटवां, ऊषा वर्मा मंत्री पीएचसी पंदह, सहित रंजना गुप्ता,अफ्सरी खातुन, सुप्रिया प्रजापति,उषा शर्मा, सुमन यादव, अनिता देवी, शीला देवी, मालती देवी,सोनमती देवी,इंदु देवी एवं सुनिता देवी आदि उपस्थित रहीं ।






Post Comment