Breaking News

सीएम योगी ने जंगल तिनकोनिया नंबर 3 में शिलान्यास/लोकार्पण व किया दिप प्रज्वलित

 




ए कुमार

गोरखपुर ।।वनटांगिया ग्रामों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण  व वनटांगिया जंगल तिनकोनिया नंबर 3 के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल तिनकोनिया नंबर 3 पहुंच दिप प्रज्वलित किया।

 एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम ,एसएसपी, सीडीओ, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर, एसडीएम खजनी, एसडीएम चौरीचौरा, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी नार्थ, नगर आयुक्त, डीपीआरओ,तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस,बीएसए,सांसद डुमरियागंज, विधायक ग्रामीण, पिपराइच, चौरीचौरा, सहजनवा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा अन्य  संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वनटांगिया ग्रामवासियों व जंगल तिनकोनिया नंबर 3 के सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।


आपको बता दें कि सैकड़ों साल से राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त करने के लिए दर दर भटकते रहे थे । लेकिन ये लोग आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना भगवान मानते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब सांसद रहा करते थे तो बंन टंगिया  वासियों के साथ हर साल जाकर दिवाली मनाते थे उनके दुख सुख को बांटते थे ।

 सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने सैकड़ों साल से जूझ रहे बनटांगिया  वासियों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया। बिजली पानी सड़क मकान स्कूल तमाम सुविधाएं दी साथ ही साथ उनको उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। और हर साल की तरह इस साल भी खुद मुख्यमंत्री  बनटांगिया वासियों के पास पहुंचे जहां पर बनटांगिया

 वासियों के साथ दिवाली मनाएंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।