भरा पाप का घड़ा :50 बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाला जेई चढ़ा सीबीआई के हत्थे
2012 में चित्रकूट पुलिस ले लेती एक्शन तो तभी पकड़ जाता दुर्दांत जेई
ए कुमार
प्रयागराज ।। चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात जेई राम भवन अब तक 50 बच्चों का न सिर्फ यौन शोषण कर चुका है बल्कि उनके वीडियो बनाकर विदेशो में बेचता था और काली कमाई भी करता था। बच्चों को खिलौने और चॉकलेट का प्रलोभन देकर यह सब कार्य करता था। इतना ही नहीं उन्ही बच्चों का आपस मे वीडियो बनवाता था। 2012 में चित्रकूट राजापुर के एक गांव में यह जिस घर मे रहता था उस घर की बच्ची ने आत्महत्या कर ली थी। तब इस जेई ने रुपये खिलाकर मामला दबा दिया। लेकिन युवती के परिजन कोर्ट तक गए और वहाँ से भी यह मामला सीबीआई तक पहुँचा। इसी बीच सीबीआइ की ऑनलाइन क्राइम शाखा को तीन महिने पहले बेल्जियम की एक साईट पर इसका वीडियो मिला। जिसके आधार पर सीबीआई छानबीन करते हुए प्रयागराज पहुँची। सीबीआई ने इस बीच नीरज यादव को ग्रिफ्तार किया। और उसी की निशानदेही पर जेई राम भवन तक पहुची। सीबीआई को राम भवन के पास से 8 लाख नगद, 8 मोबाइल , दो लैपटॉप बरामद हुए हैं। रामभवन मूलतः नरैनी के खरौंच गांव का रहने वाला है। लेकिन इसने अपना मकान नरैनी पावर हाउस के बगल में बना रखा है। इसी मकान से सीबीआई को दो लैपटॉप बरामद हुए हैं। जेई राम भवन के दो भाई और है और इसके पिता कारीगरी का कार्य करते थे। शकल से देखने मे बुजुर्ग दिखने वाला यह शख्स बेहद क्रूर और दुर्दांत है। फिलहाल सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी है। आज पहले दिन राम भवन के वकील ने पूरा आरोप पत्र न पढ़ पाने का हवाला दिया जिसकी वजह से माननीय जज ने कल की तारीख दी हैं। वही प्रयागराज में रहने वाली जेई की पत्नी ने जेई को निर्दोष बताया है। फिलहाल cbi की अभी तक कि जांच में जो सच सामने आया है वह बेहद हैवानियत भरा व चौका देने वाला है।