पुलिस और बदमाशों में हुईं मुठभेड़ ,कुख्यात बदमाश भोला राठौर गोली लगने से हुआ घायल
ए कुमार
मैनपुरी ।।
मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में फ़र्रूख़ाबाद का कुख्यात बदमाश भोला राठौर गोली लगने से हुआ घायल।
6-नवम्बर को थाना कोतवाली क्षेत्र में घटित कार पर फ़ायरिंग की घटना के बारे में मिले महत्वपूर्ण सुराग।
इस घटना में सिपाही हरवेन्द्र हुए थे घायल, वे आगरा में अभी भी इलाजरत हैं।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल। ख़तरे से बाहर।
मैनपुरी थाना भोगांव इलाके के ग्राम बरौली के पास हुई मुठभेड़। बदमाश के क़ब्ज़े से बाइक, देशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश
इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बचाव में पुलिस टीम द्वारा भी की गई फायरिंग।
दो बदमाश भाग निकले हैं। पुलिस टीम कर रही है कॉम्बिंग..