Breaking News

विवादित भूमि खाली करने को थानेदार की बात न मानने पर लात घूसों व पट्टों से पिटाई कर थानेदार ने किया युवक का चालान




एसपी के दरबार में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

ए कुमार

बहराइच।। भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो चुकी है। आये दिन फरियादियों का उत्पीड़न व मारपीट आम बात हो गई है। थाने में ही पुलिस पट्टों से फरियादियों के वारे न्यारे कर रही है। ऐसे ही पुलिसिया उत्पीड़न से त्रस्त युवक ने थाना प्रभारी व एसआई के विरूद्ध मारपीट कर उत्पीड़न करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। थाना कैसरगंज के ग्राम जलालपुर हरदोपट्टी निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला पुत्र उमेश कुमार शुक्ला 25 वर्ष ने थाना प्रभारी कैसरगंज संजय गुप्ता व एसआई सतीश चैधरी पर आरोप लगाया है कि बीते 17 नवम्बर को एक व्यक्ति जिसका मेरी माता जी से जमीनी विवाद चल रहा है। उसी के इशारे पर एसआई उसे घर से थाने ले आए जहां थाना प्रभारी कैसरगंज संजय गुप्ता द्वारा बगैर कोई कारण बताये व पूछतांछ किए उसे लात, घूसों व पट्टों से बुरी तरह पिटाई कर हवालात में बंद कर दिया गया। वहां मौजूद हरना अनौरा निवासी एक व्यक्ति एसओ को उकसा रहा था तथा सुलह करने की धमकी दे रहा था। पीड़ित को पुलिस ने रातभर थाने में बंद रखा तथा पुनः दूसरे दिन थाना प्रभारी ने उसकी पुनः लातघूसों व पट्टों से पिटाई कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी ने धमकी दी है कि जिस जमीन पर मुकदमा है उसे तत्काल खाली कर दो। 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत कर थाना प्रभारी व एसआई के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।