जिम्मेदारों की संवेदनहीनता आयी सामने : अस्पताल में लड़की के शव को नोचता रहा कुत्ता,वीडियो वायरल
ए कुमार
संभल ।। उत्तर प्रदेश के संभल से एक झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे लड़की के एक शव को कुत्ता नोच रहा है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सड़क दर्घटना में घायल लड़की को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया था. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि यहां पहुंचने से पहले लड़की की मौत हो गई थी या फिर इलाज के दौरान उसकी जान चली गई ।
20 सैकेंड का यह वीडियो हिला देने वाला है. इसके मुताबिक, सफेद चादर से ढके हुये शव को एक आवारा कुत्ता नोच रहा है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, अस्पताल ने आवारा कुत्तों की समस्या की बात को माना है । यह वीडियो समाजवादी पार्टी ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाते हुये यह वीडियो अपने ऑफिसियल ट्विवटर हैंडल से ट्वीट किया है ।