सीआईटीयू संग सड़क पर उतरे कर्मचारी संगठन ,डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा पत्रक
बलिया ।। सीआईटीयू एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्र व्यापी हड़ताल के समर्थन में आज 26 नवंबर को जनपद बलिया मेंं आशा कर्मचारी यूनियन, भवन निर्माण मजदूर सभा,खेत मजदूर सभा, UPSMRA, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,राज्य कर्मचारी महासंघ एवं अन्य संगठनों के संयुक्त नेतृत्व में हजारों की संख्या में आशा कर्मियों,मजदूरों एवं राज्यकर्मियों ने सड़क पर उतर कर उत्तर प्रदेश सरकार को जता दिया कि एस्मा जैसे तुगलकी फरमान से हम सभी डरने वाले नहीं हैं।
रैली में शामिल क्रांतिकारी साथियों ने जिला परिषद बलिया के कैंपस से रैली निकाल कर डीएम आवास, विद्युत विभाग, विकास भवन, कुंवर सिंह चौराहा होते हुए जिलाधिकारी बलिया के समक्ष पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाए और मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित अपने मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी तिवारी को सौंपा।
रैली एवं विरोध प्रदर्शन सभा को संगीता सिंह,अजित सिंह, सुभाष सिंह, सुशील त्रिपाठी, रघुवंश उपाध्याय, रामकृष्ण यादव,वेद प्रकाश पाण्डेय, चौधरी आनंद आदि ने संबोधित किया।
रैली में आशा कर्मचारी यूनियन की जिलामंत्री अर्चना सिंह, प्रांतीय संयुक्त मंत्री शशि सिंह, ममता सिंह, बबिता देवी, पूनम गुप्ता अध्यक्ष रतसड़,रीता सिंह मंत्री रतसड़, मिथिलेश शर्मा अध्यक्ष बघुड़ी, पूनम राय, अनिता वर्मा मंत्री, कोटवां गीता चौरसिया कोषाध्यक्ष-कोटवां ऊषा वर्मा मंत्री पंदह अफ्सरी खातुन कोषाध्यक्ष पंदह, अंजू सिंह नगरा, कुसुम देवी नगरा,सिमांती सिंह सोनवानी, चंदा पाठक सोनवानी आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आशा एवं संगिनियों ने सहभागिता की है।