मिशन नारी शक्ति गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड केे निर्देशन में नारी शक्ति एवं सशक्तिकरण तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह से संबन्धित पाँच दिवसीय गाइड शिविर का समापन कुँवर सिंह इण्टरमीडिएट कॉलेज बलिया में मुख्य अतिथि प्रबंधक अनिरुध्द सिंह के द्वारा प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत कर किया गया। प्रशिक्षण दिनांक 22 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ था जिसमें ध्वज शिष्टाचार, नियम - प्रतिज्ञा, टोली विधि, गांठें व बंधन, स्वास्थ नियम व वर्दी ज्ञान प्राप्त कराने के साथ ही समाज को जागरूक करने के प्रशिक्षण दिये गये।
नारी शक्ति जागरुकता कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गाइड से पूजा मौर्य, रैंजर मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया का चयन एक दिवसीय मुख्यायुक्त के रुप में हुआ। जिसमें मुख्यायुक्त बनी पूजा मौर्य ने शिविर का निरीक्षण किया, ट्रेनिंग की बारीकियों को परखा तथा संस्था की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आज के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट पदाधिकारियों, अतिथियों एवं प्रशिक्षु गाइडों के साथ ध्वज शिष्टाचार के साथ के उपरांत शिविरों का निरीक्षण किया तथा आशीर्वाद स्वरूप कभी भी आवश्यकता पड़ने पर स्काउट संस्था के लिए सहयोग करने का वचन दिया। समाज को विभिन्न कुरीतियों जैसे बाल विवाह, स्वच्छता, कोविड सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु प्रशिक्षुओं को सदैव तत्पर रहने की बात जिला स्काउट मास्टर अरविन्द कुमार सिंह ने कही।
नारी शक्ति एवं सशक्तिकरण के लिए आत्मनिर्भर होकर समाज में वंचितों, जरुरतमंदों एवं आपदा कार्यों में बढ़ - चढ़ कर हिस्सेदारी लेने व सहयोग करने की बात सहायक जिला कमिश्नर स्काउट निर्भय नारायण सिंह ने गाइड प्रशिक्षुओं को बताई। विद्यालय में स्काउट गाइड के प्रति समर्पित रहते हुए विद्यालय स्तर से जिला स्तर तक के कार्यक्रम आयोजित किए जाने में सदैव तत्पर रहने की बात विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने अपने प्रतिनिधि उप प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह के सहयोग से कहते हुए समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्था के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमारी एवं नफील अख्तर आजाद द्वारा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के सहयोगी के रुप में अमित कुमार चौहान, गौरव पाण्डेय, धन्नू एवं विकास पाण्डेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम शंकर राय, विजय बहादुर सिंह, सुदर्शन सिंह, विजेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश चन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे। अंत में संस्था के पूर्व मुख्यायुक्त महेन्द्र नाथ यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर कार्यक्रम समाप्त हुआ।