कस्तूरबा गांधी स्वयं सहायता समूह ने बच्चो में बांटी निशुल्क कॉपी व किताबें
बलिया ।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन के सहयोग से ग्राम सवरु बांध में कस्तूरबा गांधी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांव के गरीब छात्रों में सी.बी.एस.ई.बोर्ड द्वारा लागू की गई पुस्तकों का वितरण किया गया ।साथ ही इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इनके वैदिक ज्ञान एवं विकास के लिए पुस्तकें इनके मार्गदर्शन तथा उत्तम शिक्षक प्राप्त करने में सहायक होगी, इनका भविष्य उज्जवल होगा । उन्होंने कहा कि दोहरी शिक्षा नीति ने आज गरीबी की खाई को बढ़ा दिया है जिसके चलते गरीबों के बच्चों आज के परिवेश वाली शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं ।
जरूरत है कि हम एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करे जिससे अमीरों के बच्चों के साथ साथ गरीबो के भी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके । कहा कि यही कारण है कि आज 250 बच्चों को मुफ्त में किताबों व कापियों को वितरित किया गया है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष सगुफ्ता जैवी, रोशन जहां, भुवर देवी, सीता देवी मौजूद रही ।