टीएमसी रेलवे वर्कशॉप में धू धू कर जल गया रेल का स्कैनर इंजन
ए कुमार
गोरखपुर ।। टीएमसी रेलवे वर्कशॉप गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के पास स्थित है जहाँ एक ऐसा हादसा हुआ जो रेलवे ट्रैक को स्कैन करने का काम करने वाला इंजन वेल्डिंग करते समय आग लग गई और देखते ही देखते पूरा इंजन जलकर राख हो गया इसमें किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन आज एक छोटी सी चिंगारी ने रेलवे की बहुत बड़ी क्षति कर दी आपको बता दें कि यह पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर है जहां से महज कुछ ही दूरी पर गोरखपुर कैंट में स्थित टीएमसी रेलवे वर्कशॉप है जहां यह घटना हुई।
आपको यह भी बता दें कि जिस वक्त आग लगी यह आग इतनी भयानक थी कि रेलवे के सुरक्षाकर्मी सहित सभी अधिकारी भाग खड़े हुए कि कहीं कोई ब्लास्ट ना हो जाए जैसा हम आपको तस्वीरों गया.
विजुअल--घटना स्थल की