Breaking News

पिकअप समेत 3 पशु तस्कर व 5 बछड़े बरामद

 





राजीव शंकर चतुर्वेदी

हल्दी बलिया ।।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाये जा रहे पशु तस्करी को रोकनेे के अभियान  में मंगलवार की देर शाम हल्दी पुलिस को भरसौता पेट्रोल पम्प के समीप एक पिकअप पर लदी पाँच बछड़ो को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।इसके साथ ही बछड़ो को बिहार ले जा रहे तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध पशु क्रूरता व गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

  मंगलवार की करीब सवा दो बजे हल्दी थाने के उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी अपने हमराहियों के साथ एनएच 31 पर गस्त लगाते हुए भरसौता पेट्रोल पम्प पर पहुचे की बलिया की ओर से तेज गति से आ रही एक पिकअप दिखाई दी, पुलिस ने उसे रोक लिया।पिकअप UP 60 AT 6897 के अन्दर पाँच बछड़े ठूंस-ठूंस कर लादे गए थे,पुलिस ने वाहन को मवेशियों के साथ तीनो तस्करों को थाने लाई।पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर तीनो ने अपना नाम हिरामन कुमार कपाड़िया पुत्र स्व० केशव कपाड़िया,निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना सुखपुरा,हरेराम कपाड़िया पुत्र स्व० रामआसरे कपाड़िया,निवासी ग्राम जगदीशपुर ,थाना सुखपुरा ,मुहम्मद सलाम पुत्र मुजफ्फर हसन,ग्राम बरेहता,थाना सहियारा ,जिला सीतामढ़ी, बिहार     बताया,आरोपियों की माने तो ये लोग काफी दिनों से इस धंधे में लगे थे और इसी के मुनाफे से पिकअप भी खरीदी गई थी।इन सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता व गौ वध अधिनियम की धारा 3/5A/8,11 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज न्यायालय भेज दिया गया।तथा वही पिकअप को सीज कर दिया गया।पुलिस टीम में का०प्रवेश चौहान, का० राजीव मिश्र,चालक हे०का० रामसिंह रहे।