Breaking News

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं , लेकिन जहां ज्यादा मामले हैं,उन 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू :सीएम चौहान




सीएम ने कहा जहां पांच प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू 

ए कुमार

भोपाल ।। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। यह भी कहा है कि स्कूल और कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे , छात्र केवल मार्गदर्शन के लिये जा सकते है । थिएटर के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन ही लागू रहेगी। इसके मुताबिक वहां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालन होगा। जहां पांच प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। भोपाल समेत प्रदेश के 5 जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है । मुख्यमंत्री ने यह जानकारी ANI को देते हुए कहा कि  भोपाल,रतलाम,विदिशा इंदौर और ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लगाया गया है । इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी ।

कहा कि इस दौरान ट्रांसपोर्ट नहीं रुकेगा. आवाजाही आवश्यक वस्तुओं की जैसी होती चली आ रही है यथावत रहेगी । इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि  अर्थव्यवस्था प्रभावित ना हो , कोरोना  न फैले इस दृष्टि से लगातार जागरूकता  प्रयास होते रहे । कहा कि  औद्योगिक संगठनों पर भी कोई बंदिश नहीं ,श्रमिकों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर विचार विमर्श के निर्देश दिए । कोविड नियमो का सख्ती से पालन करवाने का  निर्देश दिया है । कहा कि मास्क नही लगाने वालों पर जुर्माना किया जाए । प्रदेशभर में मास्क की अनिवार्यता लागू की जाए । मास्क को लेकर पुलिस कल से 30 दिन तक विशेष अभियान चलाए ।