Breaking News

भ्रष्टाचारमुक्त दावें पर ग्रहण :थाने में थानेदार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

 


ए कुमार

कन्नौज ।।


खुलेआम रिश्वत ले रही  कन्नौज पुलिस।


थाने में थानेदार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।


अपने केबिन में फरियादी से ली 10 हजार रिश्वत।


तालग्राम थानाध्यक्ष इंद्रपाल सरोज ने ली रिश्वत।


दबंगो से जमीन खाली कराने के नाम पर ली रिश्वत।


वायरल वीडियो में रिश्वतखोर थानेदार ने एसडीएम को भी हिस्सा देने की कही बात।


आखिर कैसे पूरा होगा सीएम योगी का जीरो टॉलरेंस का सपना।


जानकारी के बाद भी बड़े अफसरों ने नही की कोई कार्यवाही।


पुलिस के आला अफसर भी कठघरे में।