Breaking News

किन्नर समाज व पुलिस ने जनता को हेलमेट व मास्क लगाने के लिए किया जागरूक







ए कुमार

प्रयागराज ।।प्रयागराज ट्रैफिक माह में पूरी जनसहभागिता सुनिश्चित करने को आज प्रयागराज पुलिस एक नए प्रयोग में नज़र आई । आज सुभाष चौराहे पर प्रयागराज पुलिस द्वारा किन्नर समाज को आमंत्रित कर उन से जनता को हेलमेट व मास्क लगाने की अपील की गई ।


नित नए प्रयोगों से सुर्खियों में बनी ट्रैफिक पुलिस प्रयागराज को यातायात के मामले में उत्कृष्ट बनाने के लिए लगी हुई है । ऐसा प्रयोग पूरे प्रदेश में प्रथम बार होने से किन्नर समाज भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा था ।


कार्यक्रम में डिप्टी एस पी शुभम तोदी व ट्रैफिक की टीम ने किन्नर समाज की प्रतिनिधि टीना माँ का धन्यवाद किया ।