लोकगीत गायिका सुनीता पाठक व बंटी वर्मा आज देंगे परंपरागत गीतों की प्रस्तुति
बलिया: ऑफीसर्स क्लब में 13 नवंबर तक चलने वाली दीया-बाती प्रदर्शनी में प्रतिदिन शाम को 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है। इस क्रम में, आज मंगलवार को शाम 6 बजे से भोजपुरी लोकगीत गायिका सुनीता पाठक और गायक बंटी वर्मा तरह-तरह के विभिन्न परंपरागत गीतों की प्रस्तुति देंगे। लोक विधा से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इस प्रदर्शनी में आकर हस्तशिल्प से जुड़ी कलाओं को देखें और उन्हें प्रोत्साहित करें।