मिशन शक्ति अभियान में यह हाल :पुलिस के सामने दबंगो ने महिला को पीट पीटकर किया बेहाल,मुकदर्शक बनी रही पुलिस
ए कुमार
आगरा ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ को सुरक्षा देने का भरोसा दिला रही है । लेकिन यह भरोसा सिर्फ चुनावी वादे जैसा दिखने लगा है । जिसके बल पर सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने का ख्वाब देख रही है अगर उसी पुलिस के सामने ही दबंगो द्वारा महिला को पीट पीटकर कर बेहाल कर दिया जाय और महिला द्वारा बार बार बचाने की गुहार लगाने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रहे तो इस अभियान का क्या हश्र होगा अंदाजा लगाया जा सकता है ।
हम बात कर रहे है आगरा के थाना बाह क्षेत्र के ग्राम फरैरा का , पुलिस के सामने दबंगों ने महिला को पटककर जमकर लात घुसा से पीटा है । पुलिस के आगे दबंगों से बचाने के लिए महिला गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस चुपचाप खड़ी रही । बताया जा रहा है कि दबंग पीड़ित महिला के घर के सामने जबरन दरवाजा का निर्माण कर रहे थे ,दरवाजा का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई ।गाली ,गलौज करते हुए दबंगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए जमीन पर घसीटा, महिला की छोटी बच्ची मां को बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने भी सहायता नही की । जबकि महिला मिशन शक्ति के तहत शासन ,प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।सोशल मीडिया पर महिला के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है ।