नर पिचासो ने की मासूम की नृशंसता के साथ हत्या,तंत्र मंत्र के लिये बलि चढ़ाये जाने की लगायी जा रही है आशंका,ग्रामीणों ने शव के पास दिया धरना
ए कुमार
कानपुर नगर : दिवाली की रात्रि में 6 वर्षीय मासूम की नृशंश तरीके से हत्या किये जाने की घटना से सनसनी फैल गयी है । आशंका है कि मासूम किशोरी की हत्या तंत्र मंत्र के चलते की गई है ।
हत्या इतनी नृशंस तरीके से की गई है कि शव को देखने के बाद पथर का भी कलेजा फट जाय । मासूम के शरीर के अंदरूनी सभी अंगों को काटकर निकाल लिया गया गया । गला के साथ ही पेट के सभी अंदरूनी अंगो को काटकर निकाल लिया गया है,शेष शरीर हड्डियों के ढांचे के रूप में बच गया है । यह कृत्य धारदार हथियार से किया गया लगता है ।
बता दे कि यह मासुम शाम को दुकान से सामान लेने के लिए निकली थी ,वापस न लौटने पर परिजनों ने सारी रात की खोजबीन,प्रातः काल ढूंढने निकले ग्रामीणों को काली मंदिर के पास क्षत विक्षत शव मिला । मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, लेकिन ग्रामीण शव को उठाने नही दे रहे है । रक्तरंजित शव के पास पड़े हैं मासूम की चप्पल व खून,हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । मौके पर भारी भीड़ मौजूद, घाटमपुर के भदरस गांव का मामला है ।