Breaking News

श्री क्षितेश्वर नाथ कुँवर सिंह इंटर कॉलेज छितवनी ,छाता के नवीन मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण

 

           





बलिया।।  श्री क्षितेश्वर नाथ कुँवर सिंह  इंटर कॉलेज छितौनी, छाता के मुख्य द्वार का लोकार्पण विद्यालय के प्रबन्धक एवं पूर्व रेवती ब्लाक प्रमुख व जिला सहकारी बैक के पूर्व चेयरमैन अशोक पाठक एवं डॉक्टर महेश चंद्र दुबे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।  श्री पाठक एवं  श्री दुबे ने माँ सरस्वती  के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजदेव यादव पूर्व प्रधानाचार्य व संचालन मनोज दुबे द्वारा किया गया।

 अशोक पाठक  ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा का मंदिर है। जिसमें अच्छे अध्यापकों द्वारा बच्चों के भविष्य को सजाया संवारा जाता है।

    डॉ महेश चन्द्र दुबे ने कहा कि यह विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक की प्रगति से सबको अवगत कराया । कहा कि यह ऐसी पवित्र भूमि है जहां संत प्रवर देवरहवा बाबा आकर अपने प्रवचनों से स्थानीय लोगो को सदमार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करते थे । विद्यालय के संस्थापक प्रिंसिपल ने पढ़ाने की जो परिपाटी शुरू की थी, वह आज भी अनवरत जारी है । इस विद्यालय में छात्रों का भविष्य इस तरह संवारने का प्रयास किया जाता है कि  इस विद्यालय के बच्चे आगे चलकर अपने माता पिता , जिले के साथ साथ इस विद्यालय के नाम रोशन करे। इस विद्यालय के पढ़े कई बच्चे अच्छे मुकाम भी हासिल कर चुके है।  अपने स्तर से हर तरह से सहयोग करने के लिए विद्यालय के प्रति मैं समर्पित हूँ।

    इस अवसर बृजेश दुबे,  डॉक्टर आशुतोष दुबे,  पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, कांग्रेसी नेता सियाराम यादव, पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न पांडे, राजनाथ यादव, महावीर पाठक ,रामराज तिवारी, गोपाल पाठक एवं इष्ट मित्र एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।