Breaking News

बद्री ज्वेलर्स के मालिक को मारी गोली




लखनऊ ।।

 विकास नगर में बद्री ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक केसरवानी को गोली मारी गई।

अज्ञात बदमाशों ने दुकान के बाहर मारी गोली,हालत गंभीर।

हाथ में लगी है गोली।


दुकान बंद करते समय मारी गई गोली।

घायल को ट्रामा सेंटर भेजा गया


 अभिषेक केशरवानी को बदमाशों ने गोली मारी। सीने मे लगी है।


विकास नगर में हुई वारदात। ट्रामा सेंटर भेजा गया।

*अपडेट:-*



*लखनऊ के विकासनगर में बद्री ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक केसरवानी को गोली मारी गई*


अज्ञात बदमाशों ने दुकान के बाहर मारी गोली, हालत गंभीर-


अभिषेक केसरवानी के हाथ में लगी है गोली-


दुकान बंद करते समय मारी गई गोली-


घायल को ट्रामा सेंटर भेजा गया-


पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय सहित कई बड़े अफसर मौक़े पर पहुँचे-


घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनायी गयी 


घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी किये जा रहे हैं चेक