भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया में पूर्ण तालाबंदी हड़ताल
बलिया ।। देश के सभी प्रमुख केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर बुलाई गई एक-दिवसीय हड़ताल के कारण आज भारतीय जीवन बीमा निगम के बलिया शाखा में भी पूर्ण तालाबंदी रही. निगम में कोई कामकाज नही हुआ और सभी कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी की, शाखा कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर बीमा कर्मचारियों के मंत्री दिनेश सिंह ने हड़ताल का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए अपनी मुख्या मांगों को सामने रखा. इनमें नया रोजगार सृजित किये जाने, महंगाई का विरोध, सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश का विरोध, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, श्रम कानूनों को कमजोर किये जाने का विरोध, न्यूनतम वेतन 21 हजार करना, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना जैसे 12 सूत्रीय मांगों का समर्थन करना था ।
यूनियन के इकाई अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि एक तरफ सरकार देश की आत्मनिर्भरता की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ सार्वजनिक संस्थाओं को कमजोर भी कर रही है. यह विरोधाभास कैसे चल सकता है. पूर्व मंडलीय अध्यक्ष पी एन सिंह ने कहा कि रक्षा, दूरसंचार और बीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलना आखिर किस किस्म का राष्ट्रवाद है. यह कत्तई रूप से देशहित में नहीं है ।
हड़ताल के समर्थन में एक गेट मीटिंग का आयोजन भी किया गया , जिसमें साथी इंद्रदेव सिंह, शिवप्रसाद शुक्ला, श्रीमती सुजाता श्रीवास्तव, शिवकुमार सिंह, रामजी तिवारी, अजय कुमार तिवारी, दिनेश सिंह, पवन तिवारी, हरिशंकर उपाध्याय, सुरेश चंद्र, अजीत प्रसाद, अनूप श्रीवास्तव, देवीप्रसाद ओझा, आनंद मोहन, स्नेहप्रताप सिंह, महमूद आलम, अजय सिंह, श्रीमती अनामिका उपाध्याय, सुदामा अहीर, अजय कुमार, अभय कुमार, कुमारी अमृता गुप्ता, कुमारी शालिनी मिश्रा, कुमारी साक्षी जायसवाल, संतोष यादव, नवीन वर्मा, सूरज सिंह, अमित केशरी, राजकुमार सिंह, प्रांजल सिंह, शिवम मिश्रा, निमेष गौतम, अंकित ओझा, आशुतोष, श्रीमती ज्ञानती देवी, कुबेरनाथ उपाध्याय, कुशकुमार गिरी, पी एन सिंह, सी बी राय, बलराम, अंशु कुमार, बीरबल, विशाल, शंभू और कई अन्य साथी मौजूद थे । गेट मीटिंग की अध्यक्षता अजय तिवारी और संचालन इकाई मंत्री दिनेश सिंह ने किया ।