ए कुमार
नईदिल्ली ।।
सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ सेबी एक बार फिर SC पहुंचा।
नई अर्ज़ी दाखिल कर कहा- सहारा ने निवेशकों के पैसे लौटाने के SC के 2012 और 2015 के आदेशों का पालन नहीं किया।
ब्याज समेत 62,600 करोड़ रुपए बकाया हैं।
सुब्रत राय की अंतरिम जमानत रद्द कर वापस जेल भेजा जाए।