बड़ी खबर : शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन पर आयकर की रेड,मालिक व पार्टनर्स फरार
ए कुमार
लखनऊ ।। सिंचाई विभाग व नोएडा ऑथरिटी में ठेका कराने वाली
शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के ग्रेटर नोएडा , दिल्ली, मेरठ और बुलंदशहर के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की टीम की बड़ी रेड पड़ी है ।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 40 गाड़िया रेड में शामिल है।यह फर्म यूपी के सिंचाई विभाग एवं नोएडा अथॉरिटी में ठेका लेती है।
इनकम टैक्स को काला धन कंपनी में लगा होने की आशंका है जो कुछ सफेदपोशों और अधिकारियों का बताया जा रहा है । लेकिन छापे से पहले कंपनी का कर्ताधर्ता मुकेश कुमार फरार हो गया है। यही नही इसके पार्टनर मुकेश पाल मेरठ , राकेश राघव ग्रेटर नोएडा भी मौके से फरार हो गये है । इनसे जुड़े अन्य लोगो के यहां भी छापे मारी जारी है । छापे मारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । बता दे कि सपा बसपा की सरकार में शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन ने अकूत संपत्ति बनायी है।