Breaking News

नगरा (बलिया)पुलिस ने किया लूट की घटनाओं का पर्दाफाश,दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार



 बलिया ।।


नगरा (बलिया) पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


मुखबिर की सूचना पर रसड़ा के कोलम्बस स्कूल के पास से पुलिस ने लूटेरो को किया गिरफ्तार।


2 शातिर लूटेरो को बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।


अवैध तमंचो, मोबाइल, लूटी गई अपाची बाइक के साथ लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्ततार।


लुटेरों ने नगरा थाना के सिसवार गांव के ग्राहक सेवा केन्द्र और सिकन्दरपुर थाना के बनहरा गांव के सामने ग्राहक सेवा केन्द्र के लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम।


लुटेरों ने बलिया में कई लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम।


लुटेरों की तलाश बलिया पुलिस कर रही थी काफी दिनों से।


*बाइट- देवेंद्र नाथ ( पुलिस अधीक्षक बलिया )