Breaking News

पीएम मोदी ने बताया महिलाओ को बीजेपी की साइलेंट सपोर्टर







नईदिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में  बिहार चुनाव में मिली जीत के बाद आयोजित सभा को अपने संबोधन में कहा कि महान देश की जनता का अभार, देश के नागरिकों को धन्यवाद, लोकतंत्र के पर्व को उत्साह से मनाने के लिए आभार, लोकतंत्र के पर्व को अच्छे से मनाया, जनता को कोटि-कोटि नमन । कहा कि कोरोना काल मे भी चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ इसके लिये चुनाव आयोग,सुरक्षाबल,स्थानीय प्रशासन को बधाई है । बिना किसी हिंसा और रिपोल के चुनाव संपन्न होने पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले बूथ लूट की खबरें आती थीं, हिंसा की और रिपोल कि खबरे आती थी लेकिन अब शांतिपूर्ण चुनाव होते हैं, बूथ नही लुटे जाते है । अब यह चर्चा होती है कि महिलाओ ने पुरुषों से अधिक मतदान किया ।

कोरोना काल में चुनाव कराना आसान नहीं था लेकिन हमारे चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराकर दुनिया को अचंभित कर दिया है । कहा कि चुनाव में NDA को अपार बहुमत जेपी नड्डा की कुशलता से मिली जीत है । मैं कहता हूं  नड्डा जी आगे बढ़ो,हम आपके साथ हैं । बिहार की जीत के मायने बहुत बड़े हैं । बीजेपी आज देश के हर कोने में है, बीजेपी आज हर देशवासी के दिल में है । लोगों ने BJP का परचम पूरे देश में फहराया है ।  कल के नतीजों से भविष्य के संकेत मिल रहे है । साफ है काम करने वालों को जनता सराहती है, काम करेंगे तो जनता का आशीर्वाद मिलेगा । जनता मेहनत,तपस्या औऱ नियति देख रही है । अब 21वीं सदी में सियासत का आधार विकास होगा, NDA ने विकास को सर्वोपरि लक्ष्य बनाया है । 

हम देश को आगे ले जाने वाला काम करेंगे, ‘देश और लोगों के हित वाले फैसले करने वालो को जहां सफलता मिली है । वही  काम न करने वालों की जमानत जब्त हो गई । देश का विकास,राज्य का विकास, हमारी सबसे बड़ी कसौटी है ,दलितों,पीड़ितों,वंचितों की आवाज बीजेपी है, मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने वाली BJP है, महिला की रक्षा करने वाली पार्टी सिर्फ बीजेपी है ।

पीएम मोदी ने खोला साइलेंट वोटर का रहस्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि परिणाम आने के बाद हर जगह चर्चा है कि साइलेंट मतदाताओं ने बीजेपी को मत देकर जिताया है । मैं आज बताता हूँ कि वो साइलेंट बीजेपी सपोर्टर कौन है ? ये वो है जिनको धुंआ से बचाने के लिये गैस कनेक्शन दिया, जिनको मुफ्त राशन दिया, जिनके खातों में सब्सिडी का पैसा सीधे भेजा गया, कोरोना महामारी के समय भी उनके खातों में पैसा भेजा गया,जिनकी सुरक्षा के लिये बीजेपी की सरकारें क्रियाशील है, वे माताएं, बहने और बेटियां ही है हमारी साइलेंट सपोर्टर ।

वही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद । बिहार की जीत नई दिशा देने वाली, कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था । कोरोना काल में पीएम ने कड़े कदम उठाए,जरूरत मन्दो तक सहायता पहुंचायी । बिहार के चुनाव में सबने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगाई, लॉकडाउन के दौरान PM ने देश को तैयार किया, स्वास्थ्य के साथ आर्थिक विषयों का निराकरण किया । आज 4.50 लाख पीपीई किट रोज बन रहीं हैं, कोरोना से लड़ाई के लिए देश की सराहना हुई, बिहार में डबल इंजन की सरकार पर जनता ने मुहर लगायी ।बिहार के लोगों ने गुंडाराज को खारिज किया, बिहार के लोगों ने बाहुबल को नकार दिया, विकासवाद पर जनता ने मुहर लगाई ।