Breaking News

बद्री ज्वेलर्स के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हमले का खुलासा,मास्टरमाइंड गिरफ्तार





ए कुमार

लखनऊ ।। 


बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हमले का खुलासा।


लखनऊ पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर किया खुलासा।


मोहनलालगंज के भू-माफिया अष्टभुजा पाठक ने करवाया था अभिषेक पर हमला।


अष्टभुजा पाठक ने भाड़े के शूटरों से करवाया था अभिषेक केशरवानी पर जानलेवा हमला।


करोड़ों की जमीन के विवाद में अष्टभुजा पाठक ने रची थी जान लेने की साजिश।


शूटरों से हुई बातचीत का डाटा अष्टभुजा पाठक ने किया मोबाइल से डिलीट।



पुलिस की पूछताछ में अष्टभुजा पाठक ने बताए शूटरों के नाम।


हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार।


शूटरों की तलाश जारी गिरफ्तार।


पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने की खुलासे की पुष्टि।।