सपा नेता पर उनकी ही पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
ए कुमार
हरदोई ।। सपा नेता संजय कश्यप पर उनकी ही पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जबरन दुराचार किया गया और नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दिया। उधर इस सम्बंध में संजय कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को किसी व्यक्ति से अश्लील चैट करते हुए पकड़ लिया था, जिसकी शिकायत ससुरालीजनों से की थी, इसी खुन्नस में पत्नी अपने मायके चली गयी, और बाहरी लोगों के बहकावे में आकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।
सपा नेता का ये भी कहना है कि उनकी पत्नी तलाकशुदा थी, उन्होंने पत्नी और बेटी को अपना नाम देकर सहारा दिया। जिसका खामियाजा उन्हें फर्जी मुकदमे के रूप में झेलना पड़ रहा है।