महंत नृत्य गोपाल दास की हुई डायलिसिस, सीएम योगी देखने पहुंचे मेदांता
ए कुमार
लखनऊ ।। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के फेफड़े में खून के थक्के जम गए थे। डॉक्टरों ने मंगलवार को ऑपरेशन कर खून के थक्के को निकाला। गुर्दे काम न करने की वजह उनकी डायलिसिस की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता अस्पताल जाकर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर से महन्त के स्वास्थ का हालचाल लिया। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
महंत नृत्य गोपाल दास की सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ सीने में दर्द समेत कई अन्य दिक्कतें थी। मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया। यहां जांच के दौरान फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के पाए गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और दिल पर भी दबाव पड़ रहा था। उनका ब्लड प्रेशर भी कम था।
कार्डियक सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. गौरंग मजूमदार, आईसीयू के डॉ. दिलीप दुबे, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के डॉ.रोहित अग्रवाल, इंटरनेशनल कार्डियोलॉजी के डॉ अविनाश की निगरानी में इलाज चल रहा है। ऑपरेशन थिएटर में फेफड़ों में जमे खून के थक्के को गला कर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद फेफड़ों की स्थिति में सुधार हुआ और ब्लड प्रेशर पहले से सामान्य है। डॉ. कपूर ने बताया कि महंत के गुर्दे काम नहीं कर रहे हैं और पेशाब नहीं बन रही है। इस वजह से उन्हें डायलिसिस की प्रक्रिया में रखा गया है। नेफ्रोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. आर के शर्मा की टीम सहित क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। महंत की हालत गंभीर है मगर नियंत्रण में है।