लगातार तीसरे स्कूल के नव निर्मित प्रवेश द्वार का अशोक पाठक ने किया लोकार्पण
दुबहर बलिया ।। पीडी इंटर कालेज गायघाट,छितौनी इंटर कालेज छितौनी के बाद लगातार तीसरे विद्यालय राम सिंहासन किसान इंटर कालेज के नव निर्मित प्रवेश द्वार का प्रबंधक अशोक पाठक ने लोकार्पण किया ।
बता दे कि दुबहड़ क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यालय प्रबंधक, पूर्व चेयरमैन ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार पाठक के कर कमलो द्वारा " पूर्व मंत्री स्व० पं० बच्चा पाठक स्मृति द्वार" का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मंत्री बच्चा पाठक के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान की विस्तार से चर्चा की । श्री पाठक ने कहा कि मै स्व०पं० बच्चा पाठक के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिये संकल्पित हूं और विद्यालय को उनकी सोच व सपनों के अनुसार प्रगति के पथ पर अग्रसर करने लिए वचनबद्ध हूँ । काग्रेंस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि स्व० पं० बच्चा पाठक शेरे पूर्वांचल कहे जाते थे । वो पक्ष के पहाड़, अपनो के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे । शिक्षा, विद्यालय,और बच्चों से उनका आत्मिय लगाव था । यही कारण है कि वो दर्जनो विद्यालय के प्रंबधन बनकर शिक्षा के प्रसार प्रचार में अंतिम दिन तक लगे रहे । कहा कि उनकी कार्यकुशलता और जनता के बीच जन समर्थन की ही देन थी कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व्यक्तिगत रूप से जानती व सम्मान देती थी । कहा कि प्रबंधन अशोक कुमार पाठक जी उन्हीं के आदर्शों और सपनों को पूरा करने के लिए तीव्रता से आगे बढ़ रहे है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नारायण पांडेय ,अवध विहारी चौबे, महेशानंद गिरी, अध्यक्ष रविंद्र नाथ दुबे ,अशोक पांडेय, अजय पांडेय ,डॉ शशि कांत पांडेय, रविंद्र सिंह ,सत्येंद्र पांडेय, प्रभु दयाल पांडेय, गोवर्धन पांडेय, हृदयानंद मिश्र, आदित्य पांडेय, महावीर पाठक, राजीव पांडेय, उत्तम गिरी ,डाक्टर महेंद्र चन्द्र दूबे , डाक्टर सिद्धार्थ मणि दूबे ,सौरभ पाठक ,गोपाल जी पाठक, रणजीत कुमार ओझा , लल्लन पाण्डेय आदि रहे ।