कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रमुख सलाहकार अहमद पटेल का निधन, कोरोना से हारी जीवन की जंग
ए कुमार
नईदिल्ली ।। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज प्रातः 3.30 मिनट में गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया। अहमद पटेल को कारोना का संक्रमण होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था परन्तु आज वो जीवन की जंग हर गए। उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट करके अपने पिता के निधन की जानकारी दी।
प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि अहमद पटेल कई वर्षों तक जनता की सेवा की। वह अपने तेज दीमक कि बजह से जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी बड़ी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा । उनके बेटे फैजल से बात कर संवेदना व्यक्ति की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।
वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि हमने एक वफादार सहयोगी और अभिन्न दोस्त को को दिया। जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था।