Breaking News

भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में एमएलसी प्रत्याशियों को जिताने की हुई अपील

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।।वाराणसी खंड शिक्षक /  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के  आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार को नगर के जायसवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस आयोजन/बैठक में चुनाव में भाजपा एमएलसी प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए जोर-शोर से जुट जाने का संकल्प जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील की,वहीं नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने शिक्षकों और स्नातकों से भाजपा से स्नातक एमएलसी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी चेतनारायण सिंह को भारी मतों से विजयश्री दिलाने की अपील की।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर लग जाने की अपील की।

 इस मौके पर डॉ दयानंद वर्मा,भाजपा नेता सतीश राव अंजय, मण्डल अध्यक्ष बिल्थरारोड सतीश कुमार गुप्ता,पंकज मिश्रा, प्रमोद सिंह,संजय सिंह,सज्जन कुशवाहा, लड्डू तिवारी, रंजीत कुशवाह, विनोद शर्मा, आलोक गुप्ता, राजू शर्मा, राजकुमार चौधरी, सुनील साहनी,रौनक गुप्ता,अमित जायसवाल,उपेंद्र गुप्ता,राम स्वरुप राजभर, पंकज मोदी,अवध बिहारी आदि मौजूद रहे।