Breaking News

महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति पर श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में हुआ भंडारा :हुआ बाल कवि सम्मेलन का आयोजन

 






राणा प्रताप सिंह

गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का पूर्णाहुति शुक्रवार की देर शाम को वृहद भंडारा कर हो गया।यज्ञ की पूर्णाहुति वाराणसी से पधारे आचार्य अजय ओझा व छोटेलाल उपाध्याय ने सहयोगी आचार्यगणों के साथ  वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा कराया।इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर सैकडों की संख्या में बाहर से आए हुए साधु संतों को विदाई के दौरान कंबल,वस्त्र दिया गया।वहीं धनतेरस के दिन बाबा श्री के महापरिनिर्वाण दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया।पूजन का कार्य पुजारी सुरेश उपाध्याय, आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय, सतीश उपाध्याय ने कराया।

वहीं प्रवचन मंच पर कक्षा 6से 10वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें यशश्वी एकेडमी सिकटौटी,संत उड़िया बाबा इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरेजी,संत उड़िया बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज कुरेजी व उच्च प्राथमिक विद्यालय निहालपुर,एम डी विद्यापीठ अरइपुर,पी डी मेमोरियल स्कूल शाहपुर,सनराइज स्कूल बलिया के छात्र छात्राओं ने सहभागिता किया।इस बाल कवि सम्मेलन में एम डी विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान पर,उच्च प्राथमिक विद्यालय निहालपुर के बच्चे द्वितीय स्थान पर व संत उड़िया बाबा इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा संत उड़िया बाबा इंटरमीडिएट विद्यालय के बच्चे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।निर्णायक मंडल में नंदलाल यादव,राजविजय,

बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी व लल्लन देहाती व आयोजन कर्ता राजनारायण यादव रहे।पुरस्कार वितरण डॉ विनय कुमार सिंह(पत्रकार),पवन गुप्ता कैलाशी बेचू राम,मुन्ना सिंह व मनीष सिंह,बबलू सिंह ने किया।