Breaking News

दोहरायी गयी हाथरस जैसी घटना,एसपी ने एसओ व चौकी प्रभारी को किया निलम्बित

 



ए कुमार

बस्ती से बड़ी खबर : दोहरायी गयी हाथरस जैसी घटना,एसपी ने एसओ व चौकी प्रभारी को किया निलम्बित


बस्ती में भी दोहराई गई हाथरस जैसी घटना 

जांच के बाद एसपी बस्ती हुए सख्त पुलिस पर गिरी गाज


एसपी ने लापरवाही बरतने वाले कलवारी थाना अध्यक्ष और हल्का प्रभारी को किया निलंबित


परिजनों का आरोप गुमशुदगी दर्ज करने के लिए कलवारी पुलिस मांग रही थी पांच हजार रूपए


10 नवम्बर शाम को शौच के लिए निकली लड़की खोजबीन के बाद ना मिलने पर दी पुलिस को सूचना


मंगलवार से गायब थी लड़की पुलिस को दी सूचना मगर कलवारी पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी


परिजनो की सूचना पर यदि सक्रिय होती पुलिस तो बचाई जा सकती थी लड़की की जान


इसके बाद दलित बालिका का पुवाल में निःवस्त्र मिला शव तब जाकर पुलिस ने दर्ज किया FIR


लोगों द्वारा लड़की से गैंग रेप के बाद हत्या किए जाने का लगाया जा रहा कयास



बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र की घटना।