Breaking News

कही असावधानी पड़ न जाये भारी : - मास्क लगाकर ही निकलें बाहर और उसी दुकान से करें खरीदारी जहां पर सभी लगाये हों मास्क

 




बलिया ।। यह त्योहारों का समय है, बाजारों में खरीदारों की भीड़ है | ऐसे में कोरोना को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत है |  इस समय कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े भी आ रहे हैं  वह भी थोड़ा राहत देने वाले हैं लेकिन इसको देखते हुए लापरवाही कदापि न बरतें | 

 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना उपचाराधीनों  की संख्या कम है , लेकिन अत्यधिक उत्साह में सावधानियों का ध्यान रखना यदि सभी लोग भूल जाएं  तो सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस समय सावधानियों को कभी अनदेखा न करें। त्यौहार के समय में बाजारों व सड़कों पर भीड़ होने पर सावधानी को अनदेखा करने पर सभी लोगों को  कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण एवं बदलते मौसम के चलते इन दिनों तमाम रोगों का खतरा बना हुआ  है। इसलिए त्यौहार के इस अवसर पर अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि इस समय बाजार में खरीदारी करने जाएं तो मास्क लगाकर ही घर से निकलें इसके साथ ही सेनेटाइजर की एक छोटी शीशी अपने साथ अवश्यक रखें। यदि आप किसी भी वस्तु या समानों को बाजार में खरीदारी के दौरान छुंए तो अपने हाथों को सेनेटाइजर अवश्य करें। इसके अलावा प्रयास करें कि उसी दुकान पर खरीदारी कि जाएं जहां सभी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा हो।

बाजार से लौटने पर सावधानियां-

बाजार से लौटने के बाद अपने कपड़ों को अवश्य बदलकर उसे गर्म पानी में डालकर धोये।

हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन व हाथों से धोने का कार्य करें।

यदि सम्भव हो तो गुनगुना पानी से अवश्य नहायें।

बाजार से लौटने पर सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।

सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी आने लगे तो डाक्टर के परामर्श से ही दवा लें।