सेवानिवृत्त फौजी की गला काटकर हत्या,फैली सनसनी
बलिया।। शुक्रवार का दिन बलिया की कानून व्यवस्था व पुलिसिंग के लिये हाहाकारी रहा । शुक्रवार को दिन में हुई 3 हत्याओ के बाद रात में भी एक सेवानिवृत्त फौजी की हत्या ने बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है ।
बता दे कि बलिया में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम ही नही ले रहा है। शुक्रवार को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक तथा भीमपुरा थाना क्षेत्र में दो हत्याओं के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ सेवानिवृत्त सैनिक की गला काटकर की गयी हत्या ने जनपद में सनसनी फैला दी है।
बता दे कि न्यू बहेरी में शुक्रवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी ,जो न्यू बहेरी में मकान बनाकर रहते थे, और इसी मकान में मोटर पार्ट्स की दुकान भी खोले थे,सेवानिवृत्त सैनिक रमेश प्रताप सिंह (52) की गला काट कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनका पुत्र विदेश में कार्यरत बताया जा रहा है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारो की तलाश में लग गयी है ।