पूर्व प्रधान के नेतृत्व में गांव की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन
राजीव शंकर चतुर्वेदी
सीताकुंड बलिया ।।अपने गांव की समस्याओं को लेकर बुधवार को चैनछपरा निवासी पूर्व प्रधान विनोद कुमार चौबे के नेतृत्व में सीताकुंड ढाले पर धरना प्रदर्शन किया गया है।
सीताकुण्ड ढाले पर बुधवार को गांव के जर्जर प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का मरम्मत,चैनछपरा में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र (एएनएम सेन्टर)को चालू करने तथा डॉक्टरों व नर्सो की व्यवस्था,बिजली के जर्जर तार को बदलने की मांग,गांव में स्थित पानी टंकी से पानी की सप्लाई व उसके जर्जर पाइप बदलने सहित पाँच सूत्रीय मांगो को लेकर पूर्व प्रधान विनोद कुमार चौबे ने धरना किया।
धरना पर बैठे लोगों ने अपने हाथों में जन समस्याओं को लिख कर प्रदर्शन किया।लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।इस मौके पर राधेश्याम चौबे,विजय शंकर चौबे,लालू चौबे,सोनू चौबे,विकाश चौबे,प्रकाश चौबे,राहुल गुप्ता,अवनीश गुप्ता सहित कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।