पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकती रही मासूम,पर पुलिस ने नही सुनी फरियाद
ए कुमार
बुलंदशहर ।। आज पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार किया है । आर्थिक तंगी के चलते पटाखा बेच रहे व्यक्ति को पकड़कर जब पुलिस गाड़ी से ले जा रही थी तो उसकी बच्चियों ने पुलिस की गाड़ी से सिर पटक पटक कर फरियाद की लेकिन यूपी के बुलंदशहर की जांबांज पुलिस ने एक न सुनी और बच्चों को धक्का देते हुए चली गयी ।पुलिस की गाड़ी पर सर पटकती रही मासूम बच्ची, बिलखती बच्ची की नहीं सुनी पुलिसने कोई पुकार, वीडियो वायरल हो रहा है । लोग पूंछ रहे है कि क्या पटाखा बेचने वाला कोई आतंकी था ? बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेड़ा का मामला।