दो सिर तीन हाथ वाले अनोखे बच्चे का हुआ जन्म,लेकिन नहीं बचाया जा सका बच्चा
रतलाम मध्यप्रदेश ।। सोमवार को रतलाम के मातृ एवं शिशु इकाई में एक महिला ने 2 सिर 3 हाथ वाले अनोखे बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे की स्थिति बहुत नाज़ुक थी जिसे जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में रखने और डॉक्टर की निगरानी के बावजूद मंगलवार की सुबह तड़के 5 बजे अनोखे बच्चे ने दम तोड़ दिया । सिर और हाथ के अलावा बाकी शरीर के सभी अंग एक एक ही थे।
डॉक्टर नावेद कुरैशी ने बताया कि एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है लेकिन जब भ्रूण दो पार्ट में डिवाइड हो जाता है तो जुड़वा बच्चे का जन्म होता है लेकिन जब भ्रूण डिवाइड नहीं होता है तो ऐसे बच्चों का जन्म होता है ।ऐसा ही एक मामला 2018 में भी सामने आया था।