LOC के पास कई सेक्टर्स में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन,4 जवान शहीद, जबाबी कार्यवाही में पाक के 3 कमांडो व 5 जवान की हुई मौत
ए कुमार
जम्मू कश्मीर।। जम्मू कश्मीर पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई है. भारत ने भी सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के हाजीपीर इलाके में गोलीबारी की गई, इसके अलावा तंगधार सेक्टर और गुरेज सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. दिवाली पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना ने LOC पर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान की फायरिंग में BSF और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए, 6 नागरिकों की भी मौत हुई है। सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो और 5 जवान ढेर कर दिए।
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, केरन, गुरेज सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। कुपवाड़ा से लेकर बारामूला तक पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है।
पाकिस्तान की फायरिंग में बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हुए। राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगानगर के रहने वाले थे।उड़ी सेक्टर में 2 सेना के जवान और गुरेज सेक्टर में एक जवान शहीद हुआ। फायरिंग में मारे गए 6 नागरिकों में से 3 उड़ी सेक्टर के रहने वाले हैं।