बड़ी खबर : 19 एआरटीओ का हुआ ट्रांसफर
ए कुमार
लखनऊ ।। प्रदेश में शासन ने एक साथ 19 एआरटीओ को विभिन्न जिलों के लिये तबादला किया है । आज जारी तबादला सूची में अधिकांश वो नाम है जो मुख्यालय से सम्बद्ध थे । आज जिन अधिकारियों के तबादले हुए है उनका नाम -आलोक सिंह ,श्रीमती ऋतु सिंह,राजीव कुमार, आदित्य त्रिपाठी,अखिलेश कुमार द्विवेदी,वी0के0 सिंह, आरके0 सरोज,संजीव कुमार ,सुश्री बबीता ,सुधीर कुमार वर्मा,प्रणव झा,राजेश कर्दम, शिवशंकर सिंह,सत्येन्द्र कुमार यादव,मो0 अजीम,राघवेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह ,विवेक शुक्ला,अमित राजन राय है ।