1994 से आबाद आवंटियों को अब दूसरी जगह हटाने का षड्यंत्र ,डीएम से लगायी बचाने की गुहार
आवंटियों ने कानूनगो पर विरोधियों का रिश्तेदार होने व पक्ष में कार्य करने का लगाया आरोप
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सरकार द्वारा 1994 में दिये गये सरकारी जमीन के पट्टे ,रकबा 4 डिसमिल पर आबाद आवंटियों को इस समय हटाकर दूसरी जगह करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए आवंटियों द्वारा जिलाधिकारी बलिया को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है । मामला जनपद के सिकंदरपुर तहसील के मौजा बहदुरा परगना खरीद का है । बता दे कि 25 अगस्त 1994 को तीन भाइयों स्व राम नारायण गुप्ता,शिव नारायण गुप्ता, लक्ष्मी शंकर गुप्ता पुत्रगण हरि गुप्ता निवासी बहदुरा के नाम से अलग अलग कुल 4 डिसमिल जमीन आवासीय पट्टे के रूप में सरकार द्वारा दी गयी जिसपर तीनो भाई काबिज हो गये और मकान (पक्का और कच्चा दोनों) बनाकर आजतक रह रहे है । लेकिन अब इनकी मुश्किलें बढ़ गयी है क्योंकि इन्ही के गांव के दबंग रामचंद्र यादव,बबन यादव,ददन यादव,ओमप्रकाश यादव पुत्रगण रमापति यादव इस भूखंडपर कब्जा करना चाहते है और आवंटियों के भूखंड को दूसरी जगह शिफ्ट कराने पर आमादा है ।
ऐसा आरोप लगाते हुए आवंटियों का कहना है कि इस संबंध में हम लोगो ने उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के यहां अपनी फरियाद पहुंचायी लेकिन विरोधियों के रिश्तेदार कानूनगो के कारण न्याय नही मिल पाया है और अब कानूनगो के सहारे आवंटियों को घर समेत बेदखल करने का षडयंत्र चल रहा है । पीड़ितों ने जिलाधिकारी बलिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घर से बेघर होने से बचाने की गुहार लगाई है ।
बयान पीड़ित