Breaking News

बारातियो से भरी मारुति वैन को ट्रक ने मारी टक्कर,2 की मौत 6 घायल







बलिया ।।

ट्रक और मारूति वैन की आमने सामने की हुई भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी है जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गये है । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियो को ले जा रही मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये । सभी घायल बारातियों की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घायल एक बाराती की जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए हालत गंभीर होने पर  रेफ़र कर दिया गया है । यह दुर्घटना गड़वार थाना क्षेत्र के बगही गांव के पास हुई है और बारात बांसडीह पीठाईच से राकोपुर गांव में जा रही थी ।