जुनूँ अवार्ड 2020 : प्रयागराज के साहित्यकार केशव सक्सेना को मिला यह सम्मान,स्थानीय साहित्यकारों और कवियों में हर्ष व्याप्त
प्रयागराज ।। हिंदी साहित्य की विशिष्ट सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड 2020 प्रयागराज के जाने माने साहित्यकार केशव प्रकाश सक्सेना को प्रदान किया जाएगा उक्त सम्मान एक जनवरी 21 को न्याय नगर कन्हाई नगर धूमनगंज में एक भव्य आयोजन में किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर रामलखन चौरसिया ने बताया कि विश्व मानव संघ द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह अवार्ड 1 जनवरी को मानव दिवस के अवसर पर दिया जाता है इस वर्ष यह 23 वां अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2020 आगामी शुक्रवार दिनांक 1 जनवरी 2021 को कुल 10 प्रतिभाओं को दिया जाएगा जिसमें हिंदी साहित्य सेवा के लिए प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार केशव प्रसाद सक्सेना को यह सम्मान मिलेगा ।
श्री सक्सेना को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय साहित्यकारों कवियों और लेखकों में हर्ष व्याप्त है डॉ चौरसिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड 2020 जिन प्रतिभाओं को दिया गया है उनमें स्विट्जरलैंड के जीन क्रिस्टोफर जेरिलार्ड को कला के लिए युगांडा के डॉ मारिया बाबूव्या को समाज सेवा के लिए जमैका के मां राय ई ० जान स्टोन को समाज सेवा के लिए आंध्र प्रदेश के टीवी सुब्बाराव को समाज सेवा के लिए गुजरात के मंगल उमेश डांगे को मराठी साहित्य सेवा के लिए गुजरात के मनाली दर्पण नाइक को गुजराती साहित्य सेवा के लिए प्रयागराज के केशव प्रकाश सक्सेना को हिंदी साहित्य के लिए फतेहपुर के कुमार शेखर चंद्रशेखर को समाज सेवा के लिए बहराइच के गुलाम अली शाह को उर्दू साहित्य के लिए और इसी जनपद के गुलाबचंद जैसवाल को हिंदी कविता के लिए अंतर्राष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड से नवाजा गया है अपने कठिन परिश्रम के बल पर उल्लेखनीय योगदान के लिए कीर्तिमान स्थापित करने वाले समाजसेवियों साहित्यकारों कलाकारों साहसी कार्य करने वाले चिकित्सकों दार्शनिकों पर्यटकों को प्रतिवर्ष विश्व मानव सेवा संघ सम्मानित करता रहा है इस अवार्ड की स्थापना विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रवि भूषण जुनूँ ने की थी
श्री सक्सेना को इस सम्मान के लिए बधाई देने वालों में डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय अभिषेक केशरवानी रवि योगेन्द्र कुमार मिश्र विपिन दिलकश तलत महमूद पंडित राकेश मालवीय मुस्कान नवाब जाफर स्करी टी यस बटोही अजीत शर्मा आकाश उमेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदीप कुमार चित्रांशी आदि मुख्य हैं ।