यूपी एसटीएफ ने 28 गोवंश के साथ 2 अंतराज्यीय पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
ए कुमार
लखनऊ ।।
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
अंतर्राज्यीय गौ तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
28 गौ वंशीय जानवरो के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जिसमे 27 बैल एक गाय को एसटीएफ की टीम ने ट्रक के कंटेनर से ले जाये जा रहे लखनऊ गोरखपुर के रास्ते कुशीनगर से किया बरामद
आरोपियो के पास से 3 मोबाइल फोन,1360 रु नगद,एक ट्रक कंटेनर यूपी 12 AT 7040 बरामद
पकड़े गया अभियुक्त सलमान जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है
वही दूसरा अभियुक्त भोजा लखीमपुर खीरी जनपद का है रहने वाला
यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियो सलमान और भोजा को कुशीनगर से हुई गिरफ्तारी।