31 दिसम्बर तक उपलब्ध कराएं ये सूचना
बलिया: जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त समस्त मदरसा प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव निगार फातिमा हुसैन द्वारा चाही गयी सूचना निर्धारित प्रारूप पर एमएस एक्सल के अंग्रजी फाण्ट (Arial) में हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी में 31 दिसम्बर तक उपलब्ध कराएं। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि निर्धारित प्रपत्र मदरसा व्हाट्सअप ग्रुप में प्रेषित किया जा चुका है तथा इसकी प्रति कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।