Breaking News

सोनौली बॉर्डर से 35 लाख की हेरोइन के साथ नेपाली पेडलर गिरफ्तार

 


ए कुमार

सोनौली ।। भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग के डांडा हेड के रास्ते नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक के पास एसएसबी ने मंगलवार की दोपहर को करीब 35 ग्राम मादक  पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद एसएसबी ने सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है ।

सोनौली पुलिस के पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष मल्लाह, 24 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय करमचंद मल्लाह, बैंक कॉलोनी, वार्ड न० 8,भैरहवा जिला- रूपेंदेही(नेपाल) बताया है ।उसने यह भी बताया  कि वह एक पेडलर है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 35 लाख रुपया रखा गया है।

सोनौली पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर  चालान कर दिया है