Breaking News

यूपी में आईजी रैंक के 4 आईपीएस अफ़सरों को मिला प्रमोशन,बने एडीजी,2003 व 2007 बैच के भी अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

 



ए कुमार

लखनऊ ।। यूपी में आज 4 आईजी स्तर के आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देकर एडीजी बना दिया गया है । साथ ही 2003 बैच के डीआईजी को आईजी व 2007 बैच के एसएसपी स्तर के अधिकारियों को डीआईजी के रूप में प्रोन्नति दी गयी है । 


आईजी से एडीजी बनाये गए


आईजी पीएचक्यू नवनीत सिकेरा,

आईजी क़ानून व्यवस्था ज्योति नारायण,  

आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश 

 आईजी फ़ायर सर्विस विजय प्रकाश

को  एडीजी बनया गया है ।


2003 बैच के आईपीएस अफ़सरों को भी मिला प्रमोशन, डीआईजी से आईजी बनाये गए


DIG गोरखपुर मोदक राजेश डी राव

डीआईजी,विनय कुमार यादव

DIG EOW हीरा लाल

DIG PTS संजय कुमार

DIG PTC शिव शंकर सिंह

DIG देवीपाटन रेंज राकेश सिंह

DIG बरेली रेंज राजेश पाण्डेय 

आईजी बने ।


2007 बैच के आईपीएस अफ़सरों को मिला भी प्रमोशन, डीआईजी बनाये गये ।


SSP वाराणसी अमित पाठक

SP कुशीनगर विनोद कुमार सिंह

SSP गोरखपुर जोगेन्द्र कुमार 

SP 1090 वीमेन पॉवर लाईन रवि शंकर छवि

SP टेक्निकल सर्विस प्रतिभा अम्बेडकर

DCP नोयडा नितिन तिवारी

SP सिक्योरिटी डॉ सुनील गुप्ता

SP EOW अशोक कुमार 

SP SCRB अनिल कुमार सिंह

 डीआईजी बने।