Breaking News

49.03 लाख की आधा दर्जन सड़को की चेयरमैन ने रखी आधारशिला





अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।।  नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने बुधवार को नगर में 49. 03 लाख की लागत से बनने वाली आधा दर्जन सड़कों की  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखी।  चेयरमैन के इस कार्य से नगरवासियों में खुशी व्याप्त है। बता दें कि नगरीय विकास अभिकरण (डूडा ) से स्वीकृत वार्ड न. 01 में 01,वार्ड 02 में 03, वार्ड न. 03 में 01 वार्ड न.10 में 01 कुल 06 सड़को  का शिलान्यास चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने किया।

 इस मौके पर चेयरमैन श्री गुप्त ने कहा कि नगर के विकास के प्रति कटिबद्ध हूँ। कहा कि नगर की हर गली की रंगीन ईट के द्वारा सड़को का निर्माण कराया जायेगा, नगर के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा और नगवासियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूँ। शिलान्यास के अवसर पर  ईओ बृजेश गुप्ता ,सभासद सूबेदार, सुनील कुमार, जायसवाल ,राममनोहर गांधी,  मिथिलेश ,असलम, मृत्युंजय अमित जायसवाल,छोटेलाल राजभर,विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।