यूके से आये 565 व्यक्तियों के मोबाइल स्विच ऑफ, ट्रेस आउट में लगा प्रशासन
ए कुमार
लखनऊ ।।
यूके से प्रदेश लौटकर आए अब तक 10 कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद यूपी में अलर्ट ।
यूके से लौटकर उत्तर प्रदेश आए दो वर्षीय बच्ची के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
565 लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और उन्हें घर के पते के आधार पर ढूंढ़ने का काम किया जा रहा है।
प्रदेश में अब तक यूके से लौटे 950 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।
अभी तक 10 संक्रमित मिले हैं, बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं 565 लोगों का पता लगाया जा रहा है।
यूके से प्रदेश लौटकर आए अब तक 10 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, इसमें मेरठ के चार, नोएडा के तीन, गाजियाबाद के दो और बरेली का एक व्यक्ति शामिल है।
ऐसे में मेरठ के साथ-साथ इन जिलों में भी सर्तकता बढ़ा दी गई है।
बाकी नौ संक्रमितों की भी जीनोमिक सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर आने की उम्मीद है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इन सभी के सैंपल नई दिल्ली स्थित जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी भेजे गए हैं।
इन चार जिलों के अलावा भी प्रदेश में अन्य जिलों में पर्याप्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मास्क पहनने पर पहले ही सख्ती की जा रही है।
कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी डीएम को निर्देश भेजे गए हैं।
किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जिलों की निगरानी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में यूके से लौटकर कुल 1,655 लोग आए हैं और अभी तक 1,090 लोग चिह्नित हो पाए हैं।
फिलहाल इनसे कहीं संक्रमण और न फैले इसे लेकर मुसीबत बढ़ गई है।